ये कांग्रेस शासित राज्य सरकार पशुपालकों से खरीदेगी गाय का गोबर, जानें क्या है माजरा

By Team MyNationFirst Published Jul 5, 2020, 8:08 PM IST
Highlights

असल में कांग्रेस शासित रमन सिंह सरकार ने राज्य में कृषि मंत्री रवींद्र चौबे ने योजना को मंत्रिमंडलीय उपसमिति के समक्ष रखा और उसके बाद राज्य सरकार ने उनकी इस सिफारिश को मान लिया।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस शासित भूपेश सिंह सरकार पशुपालकों को लुभाने के लिए गाय का गोबर खरीदने की योजना बना रही है। राज्य सरकार 20 जुलाई को होने वाले हरेली उत्सव के मौके पर 'गौधन न्याय योजना' शुरू करने जा रही है। इस योजना के तहत रमन सिंह सरकार पशुपालकों से डेढ़ रुपये प्रति किलोग्राम की दर से गाय का गोबर खरीदेगी। 

असल में कांग्रेस शासित रमन सिंह सरकार ने राज्य में कृषि मंत्री रवींद्र चौबे ने योजना को मंत्रिमंडलीय उपसमिति के समक्ष रखा और उसके बाद राज्य सरकार ने उनकी इस सिफारिश को मान लिया। रमन सिंह सरकार पहली सरकार है जो पशुपालकों से गाय का गोबर खरीदेगी। हालांकि पिछले महीने 25 जून को मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल इस योजना की घोषणा की थी और कहा था कि गोबर से बड़े पैमाने पर वर्मीकंपोस्ट का उत्पादन किया जाएाग और इसे हरेली उत्सव के मौके पर शुरू किया जाएगा।

हालांकि कांग्रेस सरकार का कहना है कि इस योजना का मकसद पशुपालन को आर्थिक मदद देने के साथ ही बढ़ावा देना है। सरकार का कहना है कि इसके जरिए ग्रामीण अर्थव्यवस्था में मजबूती आएगी और पशुपालकों की आय में वृद्धि होगी। हालांकि इससे पहले बघेल सरकार किसानों के लिए कई तरह की योजना शुरू कर चुकी है। वहीं माना जा रहा है कि राज्य की बघेल सरकार राज्य में हिंदू वोटरों को लुभाने के लिए इस योजना को शुरू कर रही है। 

click me!