विधायक ने मीडियाकर्मियों को दी फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी

Team MyNation  | Published: Dec 18, 2018, 2:27 PM IST

बलिया--भाजपा विधायक धनन्जय कन्नौजिया मीडियाकर्मियों को मारने पीटने व फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी के साथ गाली देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।पीड़ित मीडियाकर्मियों ने भीमपुरा थाने पहुंचकर विधायक के खिलाफ तहरीर दी।  बताते चलें कि भीमपुरा थाना क्षेत्र के छिटिकीयां गांव में विधायक कन्नौजिया इंटरलाकिंग कार्य का लोकार्पण करने आए थे।वहां मीडियाकर्मी भी पहुंच गए। ग्रामीणों ने शिलापट्ट पर दर्शाए गए कार्ययोजना के मुताबिक कार्य न होकर उसके विपरीत कार्य होने की शिकायत मीडियाकर्मियों से की तो मीडियाकर्मियों ने यह सवाल विधायक से पूछ दिया। मीडियाकर्मियों के सवाल पूछते ही विधायक आग बबूला हो गए और किसी पिछली खबर का हवाला देकर मीडियाकर्मियों को मारने पीटने व फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए गाली देने लगे।