नर्सों द्वारा चलाए जा रहे अवैध नर्सिंग होम में गई नवजात की जान

dhananjay Rai  | Published: Feb 3, 2019, 3:02 PM IST

बलिया—उत्तर प्रदेश के बलिया में कोतवाली क्षेत्र के हैबतपुर निवासी लालसा देवी ने कोतवाली पुलिस को अपने नवजात शिशु की मौत का आरोप नर्स पर लगाते हुए तहरीर दी। हैबतपुर निवासी लालसा देवी एक सप्ताह पूर्व जिला महिला अस्पताल में चेक करवाने गई थीं। जहां चेकअप के बाद डॉक्टर ने बच्चा उल्टा होने की बात कह आपरेशन की सलाह दी। इसके बाद लालसा अस्पताल स्थित काली मंदिर में बैठकर परिजनों से सलाह कर रही थी। इसी दौरान एक महिला ने एससी कालेज के पास एक नर्स से दिखलाने की सलाह दी। वह उस महिला के साथ एससी कालेज चौराहा स्थित नर्स के यहां चली गई। जहां उसने एक इंजेक्शन लगाया और एक सप्ताह बाद आने को कहा। लालसा पहुंची तो नर्स ने परिजनों को सुरक्षित प्रसव करने का भरोसा दिया। रात में प्रसव के बाद मृत बच्चा पैदा होने पर परिजनों ने हंगामा कर दिया और कोतवाली में नर्स के खिलाफ नवजात की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दे दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।