बीटिंग रिट्रीट समारोह आज, दो मेट्रो स्टेशन कुछ घंटों के लिए बंद रहेंगे

By Team MyNationFirst Published Jan 29, 2019, 10:15 AM IST
Highlights

डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन स्टेशन पर दोपहर 2 बजे से शाम 6:30 बजे तक प्रवेश और बाहर निकलने की सुविधाएं उपलब्ध नहीं होगी। उन्होंने बताया कि हालांकि केंद्रीय सचिवालय के गेट नंबर एक से प्रवेश एवं निकास की दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक अनुमति दी जाएगी जबकि इस दौरान बाकी के गेट बंद रहेंगे।

नई दिल्ली—गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने वाल सैनिकों की विदाई के लिए होने वाले बीटिंग रिट्रीट समारोह का आज आयोजन होने जा रहा है। इस का आयोजन राष्ट्रपति भवन के सामने किया जाता रहा है। इसलिए मध्य दिल्ली में बीटिंग रिट्रीट समारोह के लिए सुरक्षा बंदोबस्त के तौर पर मंगलवार को दो मेट्रो स्टेशनों पर प्रवेश और बाहर निकलना कुछ घंटों के लिए बंद रहेगा। 

डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन स्टेशन पर दोपहर 2 बजे से शाम 6:30 बजे तक प्रवेश और बाहर निकलने की सुविधाएं उपलब्ध नहीं होगी। उन्होंने बताया कि हालांकि केंद्रीय सचिवालय के गेट नंबर एक से प्रवेश एवं निकास की दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक अनुमति दी जाएगी जबकि इस दौरान बाकी के गेट बंद रहेंगे।

गणतंत्र दिवस समारोह के समापन का प्रतीक 'बीटिंग द रिट्रीट' विजय चौक पर आयोजित किया जाता है। 'बीटिंग द रिट्रीट' में सैन्य बैंड अपनी अलग-अलग धुनों पर अपनी शान-ओ-शौकत पेश करते हैं। समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, सेना के प्रमुख सहित कैबिनेट के मंत्री एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।

 

Indian compositions would dominate the Beating the Retreat ceremony this year as 19 of the 27 tunes to be played at the event on Tuesday, would be from local musicians

Read story | https://t.co/Lxs5n9lr3f pic.twitter.com/NPHZDcCikJ

— ANI Digital (@ani_digital)

पिछले साल यानी वर्ष 2018 में 'बीटिंग रिट्रीट' समारोह' में भारतीय धुनों पर जोर रहा। इस समारोह में तीनों सेनाओं और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज की ओर से 26 परफॉर्मेंस पेश की गई थीं। 'बीटिंग रिट्रीट' समारोह सेना की सदियों पुरानी परंपरा है, जब सैनिक युद्ध के बाद शाम में अपने शिविरों में लौटते थे। 


 

click me!