दिल्ली वालों को केजरीवाल ने दिया एक और चुनावी उपहार

By Team MyNationFirst Published Aug 27, 2019, 4:20 PM IST
Highlights

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने आम लोगों को एक और चुनावी तोहफा दिया है। केजरीवाल सरकार ने पानी के बिल पर 25 से 100 फीसदी की बड़ी छूट का ऐलान किया है। 
 

नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने में अब मात्र कुछ ही महीने बाकी बचे हैं। जिसकी वजह से केजरीवाल सरकार एक के बाद एक चुनावी रेवड़ियों का ऐलान कर रही है। अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पानी के बिल पर सशर्त माफी प्रदान की है। जिसके बाद पानी के बिल पर  छूट 25 से लेकर 100 फीसदी तक हो सकती है।  इसके लिए दिल्ली सरकार ने कई श्रेणियों का भी निर्माम किया है। 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पानी के बिलों में माफी की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 'अब से दिल्ली वासियों के पानी बिल से एरियर भी हटा दिया जाएगा। जिन लोगों के घर में फंक्शनल मीटर हैं उन सभी को इस योजना का लाभ मिलेगा'।

यही नहीं केजरीवाल ने यह भी ऐलान किया है कि दिल्ली सरकार की यह नई स्कीम 30 नवंबर तक लागू रहेगी। जिन घरों में बिजली के फंक्शनल मीटर है या जो लगो 30 नवंबर तक मीटर लगवा लेंगे उनको इस स्कीम का फायदा होगा. सभी बकाया बिल पर लेट फीस माफ कर दी जाएगी। 

सरकार के इस एलान के बाद A तथा B श्रेणी वालों को 25% और C श्रेणी वालों को 50% बिल माफ होगा। लेकिन E,F,G,H कैटेगरी के लोगों के 100% बिल माफ कर दिया जाएगा। यह माफी 31 मार्च तक के बिल पर मिलेगी। 

केजरीवाल ने इस योजना से किसी तरह का नुकसान होने की आशंका को खारिज करते हुए कहा कि इस स्कीम से दिल्ली को 600 करोड़ की आमदनी होगी। 

केजरीवाल ने बताया कि 'जब हमारी सरकार बनी थी तब लोग पानी के बिल को लेकर काफी परेशान रहते थे। बडे-बडे बिल लोग दिखाया करते थे। दिल्ली की 58% कॉलोनियों में पाइप लाइन बिछाना बाकी था। कई जगहों पर टैंकरों से पानी पहुंचाया जाता था। अब हमारी सरकार ने 93% दिल्ली में पाइपलाइन बिछा दी है। बाकी जगहों पर भी जल्द काम हो रहा है'।

केजरीवाल ने यह भी आश्वासन दिया कि वह  सभी जगह पाइपलाइन तो लगवा रहे है और अब लोगों को 24 घंटे पानी लोगों को देने की कोशिश कर रहे हैं। अगले 5 साल में लोगों को 24 घंटे पानी दिलाने की कोशिश करेंगे। इसके लिए दिल्ली सरकार बहुत सारे काम कर रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा स्वच्छ जल तैयार करने की कोशिश की जाए।


 

click me!