राहुल और सोनिया गांधी जाएंगे एक साथ अमेठी और रायबरेली के दौरे पर, बड़े नेताओं से मिलेंगे राहुल

By Team MyNation  |  First Published Jan 21, 2019, 12:00 PM IST

भाजपा नेता और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के लगातार अमेठी दौरों के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष और अमेठी के सांसद राहुल गांधी और रायबरेली से सांसद सोनिया गांदी अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करेंगे. राहुल गांधी ने अपना पिछला दौरा रद्द कर दिया था.

भाजपा नेता और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के लगातार अमेठी दौरों के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष और अमेठी के सांसद राहुल गांधी और रायबरेली से सांसद सोनिया गांदी अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करेंगे. राहुल गांधी ने अपना पिछला दौरा रद्द कर दिया था, जबकि सोनिया गांधी काफी लंबे समय के बाद रायबरेली का दौरा कर रही हैं. राज्य में सपा-बसपा गठबंधन बनने और कांग्रेस का राज्य में लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने के फैसले के बाद दोनों नेता का ये पहला दौरा है.

बुधवार से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी के दौरे पर हैं. पिछली बार आखिरी मौके पर राहुल गांधी ने अमेठी का दौरा रद्द कर दिया था. उस वक्त राहुल गांधी और स्मृति ईरानी एक ही दिन अमेठी के दौरे पर थे. लिहाजा राज्य की राजनीति गर्मा गयी थी. हालांकि इस बार राहुल गांधी का दौरा खास माना जा रहा है क्योंकि राहुल राज्य में सपा और बसपा गठबंधन से कांग्रेस के बाहर होने के बाद राज्य के दौरे पर हैं. ऐसा माना जा रहा है कि राहुल आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राज्य के बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे और रणनीति बनाएंगे. ऐसा माना जा रहा है कि अमेठी में फिर से चुनाव जीतने के लिए राहुल गांधी ने व्यक्तिगत तौर पर स्थानीय नेताओं से मुलाकात करने का फैसला किया है.

राहुल गांधी अमेठी में वकीलों के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे तो तिलोई विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों से मिलकर पार्टी की बात रखेंगे. इसके साथ ही राहुल गौरीगंज क्षेत्र में व्यापारियों से भी मुलाकात करेंगे. राहुल गांधी ने पिछले दौरे में अमेठी में स्थानीय नेताओं और विभिन्न संगठनों लोगों से मुलाकात की थी. असल में राहुल गांधी इस बार मुसाफिरखाना से हलियापुर मार्ग में भी दौरा करेंगे. क्योंकि ये इलाका अमेठी के साथ ही सुल्तानपुर जिले की ग्राम सभाएं को जोड़ता है. इसके जरिए राहुल आगामी लोकसभा चुनाव में सुल्तानपुर पर भी फोकस करना चाहते हैं. सुल्तानपुर भी कांग्रेस का गढ़ माना जाता था. राहुल के दौरे के साथ ही सोनिया गांधी भी अपने संसदीय क्षेत्र में रहेंगी.

इन दोनों नेताओं के अपने संसदीय दौरे के कारण सूबे की सियायत गर्मायी हुई है. राहुल गांधी एक बार फिर अपने संसदीय क्षेत्र में सख्त तेवरों से भाजपा पर हमलावर होंगे, वहीं सोनिया गांधी भी कई दिनों के बाद वहां जा रही हैं. हालांकि चुनाव माहौल के देखते हुए ज्यादातर लोगों का मानना है कि अपने स्वास्थ्य कारणों को देखते हुए सोनिया गांधी इस बार चुनाव न लड़े और प्रियंका गांधी को चुनाव लड़ाए. हालांकि अभी ये सिर्फ कयास ही हैं. सोनिया गांधी और राहुल गांधी के इस दौरे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नजर तमाम सवालों पर भी होगी. वहीं, सोनिया गांधी के दौरे के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता यह जानना चाहेंगे कि सोनिया गांधी ही रायबरेली सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार होंगी, या प्रियंका या कोई और कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेगा.

click me!