कलयुगी बेटाः मां को बालों से पकड़ सड़कों पर घसीटा

Team Mynation  | Published: Jul 25, 2018, 4:08 PM IST

बंगाल में मां को यातना देने का एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक व्यक्ति अपनी मां को  बालों से पकड़कर सड़क पर बुरी तरह घसीट रहा है। यह मामला बंगाल के झारग्राम जिले का है। इसे किसी पड़ोसी ने मोबाइल से शूट करने के बाद सोशल मीडिया पर डाल दिया। कुछ देर में ही यह वीडियो वायरल हो गया। पूरे बंगाल में इस घटना की निंदा हो रही है। मां को प्रताड़ित करने वाले बेटे की पहचान गणेश पात्रा के रूप में हुई है। मामला सामने के बाद से वह फरार है।