Team MyNation | Updated: Oct 23, 2018, 3:09 PM IST
दिल्ली में पैदल सेना दिवस मनाने के लिए यूपी के बरेली से साइकिल यात्रा पर निकले पूर्व सैनिकों के जत्थे का हरियाणा के बल्लभगढ़ में स्वागत किया गया। यात्रा बरेली से निकल कर बदायूं, कासगंज, आगरा, मथुरा और पलवल के बाद बल्लभगढ पहुंची थी।
1947 में जम्मू-कश्मीर से पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ने के लिए श्रीनगर में सेना के कदम रखने की याद में पैदल सेना दिवस मनाया जाता है।