महाराष्ट्र में कांग्रेस को झटका, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के बेटे भाजपा में शामिल

Published : Mar 12, 2019, 02:01 PM IST
महाराष्ट्र में कांग्रेस को झटका, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के बेटे भाजपा में शामिल

सार

कांग्रेस के दिग्गज नेता राधाकृष्‍ण पाटील ने शरद पवार से अहमदनगर सीट अपने बेटे सुजय को देने का अनुरोध किया था, लेकिन शरद पवार ने इससे इनकार कर दिया। एनसीपी ने सुजय को अहमदनगर से पार्टी उम्‍मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था। 

लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होने के तुरंत बाद कांग्रेस को महाराष्ट्र में बड़ा झटका लगा है। महाराष्‍ट्र कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राधाकृष्‍ण विखे पाटील के बेटे सुजय विखे पाटील मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गए। 

भाजपा नेता गिरीश महाजन ने हाल ही में सुजय से मुलाकात कर उनसे भाजपा में  शामिल होने के बाद की थी। दरअसल, सुजय अहमदनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे। इस बारे में सुजय ने कहा था, 'मैं पिछले दो साल से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा हूं। चाहे यह सीट कांग्रेस को मिले या न मिले लेकिन मैं यहीं से चुनाव लडूंगा।' लेकिन शरद पवार की अगुआई वाली एनसीपी के अहमदनगर सीट कांग्रेस को देने से इनकार करने के बाद सुजय का भाजपा में आने का रास्ता खुल गया। 

राधाकृष्‍ण पाटील ने शरद पवार से अहमदनगर सीट अपने बेटे सुजय को देने का अनुरोध किया था, लेकिन शरद पवार ने इससे इनकार कर दिया। एनसीपी ने सुजय को अहमदनगर से पार्टी उम्‍मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था। 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली