बड़ी खबर: योगी सरकार ने अब तक 210 माफियाओं की जब्त की साढ़े सात अरब की संपत्ति

Published : Nov 07, 2020, 11:17 AM IST
बड़ी खबर: योगी सरकार ने अब तक 210 माफियाओं की जब्त की साढ़े सात अरब की संपत्ति

सार

फिलहाल राज्य सरकार के निर्देश पर जिला और पुलिस प्रशासन की टीम स्थानीय प्राधिकरणों की मदद से माफियाओं, उनके रिश्तेदारों तथा गुर्गों के नाम की गई बेनामी संपत्तियों की जानकारी जुटा रही है और राज्य सरकार अब तक 210 माफिया और गैंगेस्टर के  किलाफ कार्यवाही कर चुकी है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त है और राज्य में सीएम के निर्देश पर हो रही कार्रवाई में माफियाओं को अब तक अरबों की आर्थिक चोट पहुंचाई जा चुकी है। अगर बात माफिया और गैंगेस्टर में पूर्व सांसद और पूर्व विधायक की करें तो अब तक कई माफियाओं के अवैध मकान, मॉल और गेस्ट हाउस गिराया गया तो किसी से कब्जा की गई करोड़ों की जमीन को मुक्त किया गया। वहीं राज्य सरकार माफियाओं की कमर तोड़ने के लिए कार्रवाई कर रही है।

फिलहाल राज्य सरकार के निर्देश पर जिला और पुलिस प्रशासन की टीम स्थानीय प्राधिकरणों की मदद से माफियाओं, उनके रिश्तेदारों तथा गुर्गों के नाम की गई बेनामी संपत्तियों की जानकारी जुटा रही है और राज्य सरकार अब तक 210 माफिया और गैंगेस्टर के  किलाफ कार्यवाही कर चुकी है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने 766 करोड़ यानी साढ़े सात अरब से अधिक की आर्थिक चोट माफिया को पहुंचाई है।  माफिया और गैंगेस्टर के खिलाफ कार्रवाई में प्रयागराज ने अहम भूमिका निभाई है। इलाहबाद में पुलिस, प्रशासन और विकास प्राधिकरण ने अब तक माफिया डॉन और पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसके भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ समेत कुल 23 लोगों के खिलाफ मामला  दर्ज कर सरकारी जमीन को कब्जे से मुक्त कराया। यही नहीं योगी सरकार के आदेश के बाद माफिया की अवैध संपत्ति को ध्वस्तीकरण किया जा चुका है।

राज्य सरकार का दावा है किं इस कार्रवाई में माफिया अतीक अहमद को करीब 300 करोड़ की आर्थिक चोट पहुंचाई जा चुकी है।  इसके साथ ही पूर्वांचल में मुख्तार अंसारी समेत 104 माफिया और उनके करीबियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और मकान, जमीन, शस्त्र लाइसेंस समेत 103 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की गई हैं। इसके साथ ही लखनऊ में मुख्तार अंसारी उसके बेटों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर करीब 100 करोड़ रुपये की अवैध सम्पत्ति को ढहा दिया गया है और सम्पत्ति कुर्क कर दी गई। यही नहीं मुख्तार के भाई सांसद अफजाल अंसारी की सम्पत्ति को भी पुलिस ने अवैध घोषित किया है और जल्द ही इस पर कार्यवाही की जाएगी। मुख्तार के बेहद करीब हरविन्दर उर्फ जुगनू की करीब ढाई करोड़ रुपये की सम्पत्ति कुर्क कर दी गई।
 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली