बिहार ने मारी बाजी, 83.74 फीसदी रिकवरी रेट के साथ देश के टॉप तीन राज्यों में हुआ शामिल

By Team MyNation  |  First Published Aug 26, 2020, 6:14 PM IST

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमितों के रिकवरी दर में तेजी से इजाफा हो रहा है और राज्य में स्वस्थ होने की दर 83.74 फीसदी तक पहुंच गई है।

पटना। बिहार में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले में  सामने आ रहे हैं और अब राहत की बात ये है कि राज्य में कोरोना संक्रमण से उबरने की रिकवरी दर 83.74 फीसदी पहुंच गई है। वहीं देश के टॉप तीन राज्यों में बिहार पहुंच गया है। जहां सबसे ज्यादा रिकवरी दर है।  इसके साथ ही राज्य में अब तक 644 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमितों के रिकवरी दर में तेजी से इजाफा हो रहा है और राज्य में स्वस्थ होने की दर 83.74 फीसदी तक पहुंच गई है। वहीं बिहार बेहतर रिकवरी वाले तीन  राज्यों में शामिल हो गया है जहां सबसे ज्यादा कोरोना की रिकवरी दर है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2163 नए मामले सामने आए हैं और राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 126990 तक पहुंच गया है। जबकि राज्य में फिलहाल 21814 मरीज सक्रिय हैं।

वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले में पटना में सर्वाधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं और राजधानी में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 339 नए मामले दर्ज हुए हैं। वहीं चंपारण में 132, मुजफ्फरपुर में 124, अररिया में 117, सारण व मधुबनी में 97, पूर्णिया में 93, बेगूसराय में 76 , भागलपुर में 73, गया में 68  मामले दर्ज हुए हैं। जबकि राज्यके कटिहार जिले में 62, सीतामढ़ी में 56, भोजपुर में 56 और सहरसा में 51 नए संक्रमितों की पहचान हुई है।

बिहार में कोरोना कि रिकवरी दर 83.74 फीसदी

राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में सुधार हुआ है और राज्य में स्वस्थ होने की दर 83.74 फीसदी तक पहुंच गई है।  वहीं राज्य बेहतर रिकवरी वाले तीन प्रमुख राज्यों में शामिल हो गया है। देश में बिहार से पहले रिकवरी दर के मामले में दिल्ली और तमिलनाडु ही आगे है। दिल्ली में जहां 90 फीसदी रिकवरी दर है वहीं तमिलनाडु में ये दर 84 फीसदी है।
 

click me!