Siddhartha Rai | Updated: Sep 19, 2018, 9:22 AM IST
अगरतला- त्रिपुरा के नवनिर्माण में लगे मुख्यमंत्री बिप्लब देब का आरोप है कि वामपंथी सरकार ड्रग्स की तस्करी करने वाले गुंडा तत्वों के सहारे शासन चलाती थी। माणिक सरकार का शासन काल शोले के बदनाम डाकू गब्बर सिंह के राज जैसा था। इन लोगों ने त्रिपुरा में आतंक का साम्राज्य खड़ा कर रखा था, जो कि झूठ और धोखे पर आधारित था। उत्तर पूर्व में बीजेपी के नए और आक्रामक चेहरे ने अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए दिन-रात एक कर रखा है और निजी तौर पर समाज के हर एक तबके की ओर मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब से बात की माय नेशन के सिद्धार्थ राय ने