mynation_hindi

बिप्लब देब ने त्रिपुरा के विकास के लिए खोला दरवाजा

Siddhartha Rai |  
Published : Sep 19, 2018, 09:29 AM IST

बिप्लब देब ने कहा, कि नोएडा,गुड़गांव, बेंगलुरु, हैदराबाद जैसे शहर विकसित हो चुके हैं। अब बारी है उन क्षेत्रों पर ध्यान देने की जहां विकास की रोशनी पहुंचाने की जरुरत है। उन्होंने अगरतला के एनआईटी में स्पेस सेन्टर खोले जाने के इसरो के फैसले का स्वागत किया। 
 

बेंगलुरु-त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने इसरो के वैज्ञानिकों को संबोधित किया। मौका था इसरो के स्पेस सेन्टर की शाखा त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में खोले जाने की घोषणा का।

 बिप्लब देब ने कहा, कि नोएडा,गुड़गांव, बेंगलुरु, हैदराबाद जैसे शहर विकसित हो चुके हैं। अब बारी है उन क्षेत्रों पर ध्यान देने की जहां विकास की रोशनी पहुंचाने की जरुरत है। उन्होंने अगरतला के एनआईटी में स्पेस सेन्टर खोले जाने के इसरो के फैसले का स्वागत किया। 

बिप्लब ने जानकारी दी, कि कैसे अब उत्तर पूर्व के राज्यों की परिस्थितियां बदल गई हैं। अब त्रिपुरा की राजधानी अगरतला हवाई, सड़क और रेल मार्ग से पूरे देश के साथ जुड़ चुका है। 

बिप्लब ने उत्तर पूर्व के विकास के लिए प्रधानमंत्री द्वारा उठाए गए कदमों और उसकी सफलता की जानकारी दी और कहा, कि जैसे एक मां अपने बच्चे की देखभाल करती है, वैसे ही प्रधानमंत्री बिना कुछ कहे उत्तर पूर्व सहित पूरे देश के विकास में जुटे हुए हैं। जिसके बहुत अच्छे परिणाम पिछले चार सालों में ही दिखने लगे हैं। 

00:29दीयों और आकर्षक लाइटों से जगमगा उठा सरयू तट, कुछ ऐसा दिखा नजारा00:53सरयू के बीच राम मंदिर उद्घाटन का लाइव टेलीकास्ट03:11रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद शाम को भव्य सरयू आरती00:21विक्की-कैटरीना, रणबीर-आलिया भी पहुंचे अयोध्या राम मंदिर01:25राम मंदिर उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने संतों और अतिथियों को दिया धन्यवाद01:10पीएम मोदी ने राम मंदिर निर्माण से जुड़े श्रमिकों पर बरसाए फूल00:22राम मंदिर उद्घाटन पर पहुंचे महानायक अमिताभ बच्चन, अभिषेक भी साथ00:46बॉलीवुड क्वीन कंगना रौनत भी पहुंचीं अयोध्या, लगाए जयश्री राम के नारे 00:20राम मंदिर उद्घाटन पर पुष्पवर्षा में लाल हुई सरयू01:05राम मंदिर में शंखनाद के साथ जयश्री राम का घोष