mynation_hindi

पश्चिम बंगाल में हुए उपचुनाव में जमकर पीटे गए भाजपा प्रत्याशी, चुनाव आयोग में मांगी रिपोर्ट

Published : Nov 25, 2019, 08:29 PM IST
पश्चिम बंगाल में हुए उपचुनाव में जमकर पीटे गए भाजपा प्रत्याशी, चुनाव आयोग में मांगी रिपोर्ट

सार

राज्य में आज तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ। जिसमें राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा के प्रत्याशी को जमकर पीटा। राज्य में ये उपचुनाव भाजपा और टीएमसी के लिए काफी अहम माने जा रहे हैं। क्योंकि राज्य में हुए लोकसभा चुनाव के बाद ये चुनाव दोनों के लिए लिटमस टेस्ट माने जा रहा है।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की तीन विधानसभा सीटों पर हुए मतदान में आज जमकर हिंसा देखने को मिली। सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने करीमनगर विधामसभ के भाजपा प्रत्याशी को जमकर पीटा। फिलहाल इस मामले में निर्वाचन आयोग रिपोर्ट मांगी है। वहीं टीएमसी के नेताओं ने इसे भाजपा का आरोप बताया है।

राज्य में आज तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ। जिसमें राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा के प्रत्याशी को जमकर पीटा। राज्य में ये उपचुनाव भाजपा और टीएमसी के लिए काफी अहम माने जा रहे हैं। क्योंकि राज्य में हुए लोकसभा चुनाव के बाद ये चुनाव दोनों के लिए लिटमस टेस्ट माने जा रहा है। लोकसभा चुनाव में भाजपा ने सत्ताधारी टीएमसी को बड़ा झटका देते हुए राज्य की 18 सीटों पर जीत दर्ज की थी। जिसके बाद राज्य में टीएमसी और भाजपा के बीच हिंसात्मक झड़पें भी हुई थी।

फिलहाल राज्य की जिन तीन सीटों पर मतदान हुए हैं। इसमें दो सीटों पर विधायकों के सांसद चुने गए हैं। जबकि एक विधायक के निधन होने के बाद ये सीट खाली हुई है। आज राज्य की करीमपुर, खड़गपुर सदर और कालियागंज में विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ। करीमपुर सीट पर टीएमसी की मौजूदा सांसद महुआ मोइत्रा विधायक थी। जबकि कालियागंज के कांग्रेस विधायक प्रमथनाथ रे के निधन के बाद यहां उपचुनाव कराया जा रहा है।

उधर आज  भाजपा के वरिष्ठ नेता और करीमपुर विधानसभा उपचुनाव के उम्मीदवार जयप्रकाश मजूमदार के साथ टीएमसी के कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। मजूमदार नदिया जिले के फीपुलखोला इलाके में मतदान केन्द्र जा रहे थे तभी टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला  कर दिया। जिसका वीडियो भी वायरल हो गया। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि तृणमूल कार्यकर्ता फर्जी मतदाता थे जो मतदान को बाधित करने के इरादे से वहां इकट्ठा हुए थे।
 

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित