आगामी लोकसभा के लिए भाजपा ने उत्तर प्रदेश में फोकस करते हुए राज्य में सबसे बड़े चुनाव संचालन समिति का गठन किया है. इसमें राज्य में जातीय समीकरणों को साधते हुए सभी वर्ग के नेताओं को शामिल किया है. ताकि सभी वर्ग को साधा जा सके. इसमें राज्य के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी समेत राज्य संगठन के सभी बड़े नेताओं को रखा है.
आगामी लोकसभा के लिए भाजपा ने उत्तर प्रदेश में फोकस करते हुए राज्य में सबसे बड़े चुनाव संचालन समिति का गठन किया है. इसमें राज्य में जातीय समीकरणों को साधते हुए सभी वर्ग के नेताओं को शामिल किया है. ताकि सभी वर्ग को साधा जा सके. इसमें राज्य के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी समेत राज्य संगठन के सभी बड़े नेताओं को रखा है. हालांकि उत्तर प्रदेश के अधिकांश मंत्रियों को शामिल किया गया है जबकि केन्द्रीय मंत्रिमंडल से हिंदुत्व का चेहरा माना जाने वाली साध्वी ज्योति निरंजन को इसमें शामिल किया गया है.
आज भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव संचालन समिति का ऐलान किया. पार्टी ने सभी जातीय समीकरणों को साधते हुए इसमें राज्य से सभी जातीय वर्ग के लोगों को इसमें शामिल किया है. भाजपा ने इस समिति में 35 नेताओं को शामिल किया है. जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेन्द्रनाथ पांडेय और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल सहित अपने कुछ पूर्व प्रदेश अध्यक्षों को भी शामिल किया है. इसके साथ ही राज्य के सभी महामंत्रियों और उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर को भी समिति में रखा गया है.
समिति में संयोजक और प्रभारी से लेकर अन्य कार्यों के लिए 19 समूह बनाए गए हैं. इस समिति में पूर्व केंद्रीय और देवरिया के सांसद मंत्री कलराज मिश्र, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी, केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, वन मंत्री दारा सिंह चौहान, पशुधन मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, ग्रामीण विकास मंत्री डॉ.महेंद्र सिंह, परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, अशोक कटारिया, सलिल विश्नोई, पंकज सिंह, विजय बहादुर पाठक, नीलिमा कटियार, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह, सहकारिता राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी, कानून मंत्री बृजेश पाठक, स्टांप पंजीयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और महिला कल्याण मंत्री प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी को शामिल किया गया है.