Team Mynation | Published: Oct 21, 2018, 2:34 PM IST
उत्तर प्रदेश के मेरठ में फ्री में डीजल नहीं देने पर पेट्रोल पंप पर दबंगों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की और जमकर तोड़फोड़ मचाई। करीब 1 घंटे तक पेट्रोल पंप पर बदमाशों का आतंक चलता रहा और लोग चुपचाप खड़े तमाशा देखते रहे। पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के बाद पेट्रोल पंप मालिक ने पुलिस के पास मुकदमा दर्ज करा दिया। बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले भाजपा नेता और मेरठ के जिला पंचायत अध्यक्ष के रिश्तेदार है।