एक्जिट पोल में यूपी में बीजेपी 50 से ज्यादा तो गठबंधन को मिल रही हैं 25 कम सीटें

By Team MyNationFirst Published May 19, 2019, 6:53 PM IST
Highlights

लोकसभा चुनाव के बाद अब दिल्ली की सत्ता की चाबी फिर बार फिर उत्तर प्रदेश के हाथ में रहेगी। यहां पर बीजेपी और एसपी-बीएसपी गठबंधन में कड़ा मुकाबला है। एबीपी-नील्सन एग्जिट पोल के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 27 में से 21 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है। जबकि बीजेपी को सिर्फ 6 सीटें मिलने का अनुमान। सर्वे यूपी की कुल 80 सीटों में से एसपी-बीएसपी गठबंधन को 56 सीटें दे रहा है। वहीं टाइम्स नाऊ यूपी में बीजेपी को 58 सीट तो गठबंधन को 22 सीट दे रहा है। वहीं कांग्रेस को दो सीटे मिलती दिख रही हैं। वहीं टीवी 18 के सर्वे के मुताबिक यूपी में बीजेपी को 80 में से 62 तो गठबंधन को 17-19 सीटें मिल रही हैं।

लोकसभा चुनाव के बाद अब दिल्ली की सत्ता की चाबी फिर बार फिर उत्तर प्रदेश के हाथ में रहेगी। यहां पर बीजेपी और एसपी-बीएसपी गठबंधन में कड़ा मुकाबला है। राज्य की 80 सीटें हैं। बीजेपी ने 2014 के चुनाव में यहां से 73 सीटें जीती थी। एबीपी-नील्सन एग्जिट पोल के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 27 में से 21 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है। जबकि बीजेपी को सिर्फ 6 सीटें मिलने का अनुमान। वहीं इसके मुताबिक अवध में भी बीजेपी को नुकसान होने का अंदेशा जताया जा रहा है। वहीं टीवी 18 यूपी में 39 सीटों में से एनडीए को 25 से 29 सीटें दे रहा है जबकि गठबंधन को 10 से 12 सीटें मिल रही हैं। जबकि इंडिया टीवी के सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 50 सीटें तो गठबंधन को 28 सीटें मिल रही हैं। इसके साथ ही कांग्रेस को दो सीटें मिलने का अनुमान है।

| यूपी (80 सीटें) | पूर्वांचल की 26 सीटों में से महागठबंधन को 18 सीटें, बीजेपी 8 सीटों पर सिमटती दिख रही है.

किसे कितनी सीटें-

बीएसपी- 11 सीटें
एसपी- 07 सीटें
बीजेपी- 08 सीटें
कांग्रेस- 00 pic.twitter.com/hzNzY3D3Ck

— ABP न्यूज़ हिंदी (@abpnewshindi)

जबकि एसपी-बीएसपी गठबंधन को 23 में से 14 सीटें मिलने का अनुमान। इसके साथ ही अवध और पश्चिमी यूपी की कुल 50 सीटों पर बीजेपी और उसके सहयोगियों को 13, कांग्रेस को दो और गठबंधन को 35 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। सर्वे यूपी की कुल 80 सीटों में से एसपी-बीएसपी गठबंधन को 56 सीटें दे रहा है। वहीं इसके मुताबिक अवध में भी बीजेपी को नुकसान होने का अंदेशा जताया जा रहा है। इसके साथ ही टीवी 9 भारतवर्ष बीजेपी और उसके सहयोगियों को 38 सीटें तो गठबंधन को 40 सीटें दे रहा है। इसके साथ ही कांग्रेस की दो सीटें बता रहा है।

click me!