तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में बनी नई सरकार के पहले विधानसभा सत्र में भाजपा विधायक के बयान ने सबको सकते में डाल दिया है. भाजपा विधायक ने इस सत्र में शपथ नहीं लेने का फैसला किया है.
तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में बनी नई सरकार के पहले विधानसभा सत्र में भाजपा विधायक के बयान के बाद सबको सकते में डाल दिया है. भाजपा विधायक ने इस सत्र में शपथ नहीं लेने का फैसला किया है. क्योंकि उनका कहना है कि जिसे शपथ ग्रहण के लिए प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है. वह हिंदू विरोधी है और वंदेमातरम और भारत माता की जय बोलने के लिए मना करता है.
असल में राज्य की नवनिर्वाचित के.चंद्रशेखर राव की सरकार का पहला विधानसभा 17 जनवरी से 20 जनवरी के बीच होना है और इस में चुने गए विधायकों को शपथ लेना है. जबकि विधानसभा की कार्यवाही के लिए विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर को शपथ लेना है. ऐसे में भाजपा विधायक का कहना है कि वह प्रोटेम स्पीकर के द्वारा शपथ नहीं लेगें. क्योंकि वह हिंदूओं को मारने की बात कहते हैं.
राज्य के भाजपा विधायक टी.राजा सिंह ने कहा कि वह एआईएमआईएम विधायक मुमताज अहमद खान (जो स्पीकर बनने जा रहे हैं) की मौजूदगी में विधायक पद की शपथ नहीं लेंगे क्योंकि एआईएमआईएम ‘‘हिंदुओं के खिलाफ बोलती’’ है. गोशामहल से विधायक चुने गये सिंह ने अपने वीडियो संदेश में मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से मांग की कि वह खान को विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त करने के निर्णय पर दोबारा विचार करें. सिंह ने कहा, ‘‘तेलंगाना के मुख्यमंत्री राव निजाम (हैदराबाद राज्य के पूर्व शासक) और एमआईएम के प्रशंसक रहे हैं.