mynation_hindi

सपा विधायक के भाई की गुंडागर्दी का लाइव वीडियो

Published : Dec 22, 2018, 04:36 PM IST
सपा विधायक के भाई की गुंडागर्दी का लाइव वीडियो

सार

सपा सरकार में राज्यमंत्री रहे और वर्तमान में शाहगंज के विधायक जगदीश सोनकर के भाई करंजाकला के ब्लाक प्रमुख दीपचंद सोनकर उपजाऊ जमीन पर कब्जा करने के इरादे से गये थे। जब महिलाएं विरोध करने लगी। यह बात ब्लाक प्रमुख को नागवार लगी और उन्होंने गाली देते हुए अपने गुर्गों को भेजकर उन्हें पीटवाना शुरु कर दिये। 

जौनपुर—उत्तर प्रदेश के जौनपुर का एक वीडियो वॉयरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति कुछ महिलाओं को पीट रहा है। यह वीडियो जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के ककोरगहना गांव का है।

महिलाओं का आरोप है कि करंजाकला ब्लाक प्रमुख और मछली शहर के सपा विधायक जगदीश सोनकर के भाई दीपचंद सोनकर अपने गुर्गों के साथ इनकी खेती की जमीन पर जबर्दस्ती कब्जा करना चाह रहे थे जिसका विरोध करने पर ब्लाक प्रमुख के इशारे पर गुंडों ने लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी।

मामले में स्थानीय थाने में तहरीर के आधार पर मुकदमा भी दर्ज हो चुका है लेकिन सवाल यह है कि वीडियो में ब्लाक प्रमुख साफ-साफ अपशब्दों का प्रयोग करते हुए अपने गुर्गे को महिलाओं के पीटने का निर्देश दे रहा है बावजूद इसके पुलिस घटना के एक सप्ताह बाद भी हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है।

बताते हैं कि सपा सरकार में राज्यमंत्री रहे और वर्तमान में शाहगंज के विधायक जगदीश सोनकर के भाई करंजाकला के ब्लाक प्रमुख दीपचंद सोनकर बीते 14 दिसम्बर को उक्त गांव में अपने गुर्गों के साथ गये हुए थे।

"

आरोप हैं कि वे लोग उपजाऊ जमीन पर कब्जा करने के इरादे से गये थे। जब इस बात की भनक संबंधित लोगों को हुई तो महिलाएं विरोध करने लगी। फिर क्या था यह बात ब्लाक प्रमुख को नागवार लगी और उन्होंने गाली देते हुए अपने गुर्गों को भेजकर उन्हें पीटवाना शुरु कर दिये।

मजे की बात तो यह है कि घटना के एक सप्ताह हो गये लेकिन पुलिस कार्रवाई करने के बजाय मुकदमा दर्ज कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली। जब थानाध्यक्ष से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज हो गया है। जब गिरफ्तारी के बारे में पूछा गया तो वह विधिक कार्रवाई की बत करते दिखे। 

PREV

Recommended Stories

जन्माष्टमी 2025: सूरत के देसाई परिवार ने द्वारकाधीश सहित 24 मंदिरों को भेंट की भव्य वाघा सजावट
जन्माष्टमी 2025: सूरत के देसाई परिवार ने द्वारकाधीश सहित 24 मंदिरों को भेंट की भव्य वाघा सजावट
जन्माष्टमी पर श्री बजरंग सेना का संदेश: श्रीकृष्ण के आदर्शों से आत्मनिर्भर और संस्कारित भारत का निर्माण