सहारनपुर- भाजपा के नगराध्यक्ष गजराज राणा ने कहा है कि सहारनपुर देवबन्द के अन्दर आतंकवादियों का अड्डा है आतंकवादियों की शरणगाह है।
सहारनपुर- भाजपा के नगराध्यक्ष गजराज राणा ने कहा है कि सहारनपुर देवबन्द के अन्दर आतंकवादियों का अड्डा है आतंकवादियों की शरणगाह है। देश भर में जो आतंकवाद फैल रहा है उसकी जड़ है दारुल उलूम। जब तक यह दारूल उलूम रहेगा तब तक देश भर में आतंक फैलता रहेगा। प्रशासन को यहां की जांच करनी चाहिए जैसे कि एक पॉश कालोनी से 5 बांग्लादेशी पकड़े गए हैं और पहले भी यहां से आतंकवादी पकड़े जाते रहे हैं।