अमित शाह ने लॉन्च किया 'मेरा परिवार भाजपा परिवार' अभियान, 5 करोड़ परिवार को जोड़ने का लक्ष्य

By Team MyNation  |  First Published Feb 12, 2019, 11:32 AM IST

'मेरा परिवार-भाजपा परिवार' इस अभियान के तहत अपने घर पर भाजपा का झंडा और स्टीकर लगाकर, 2019 में फिर से भाजपा सरकार बनाने और मोदी के साथ मजबूती से खड़े होने का संकल्प दोहराएंगे। बीजेपी की योजना है कि इस अभियान के माध्यम से पार्टी के नाम और चुनाव निशान को घर-घर तक पहुंचाया जा सके। बीजेपी इस अभियान के माध्यम से पांच करोड़ से ज्यादा परिवारों को अपने साथ जोड़ने का लक्ष्य रखा है।

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज से पूरे देश में मेगा अभियान का शुभारंभ कर दिया है। मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात में अपने घर पर भाजपा का झंडा फहराकर इसकी शुरुआत की और इस अभियान को 'मेरा परिवार भाजपा परिवार' का नाम दिया गया है।

इस अभियान के तहत आगामी 3 मार्च को, भाजपा की 'विजय संकल्प रैली' निकाली जाएगी। इसके लिए देश भर में हर विधानसभा क्षेत्र में 3 करोड़ से अधिक मोटरसाइकिलों पर सवार हो कार्यकर्ता पार्टी का  प्रचार करेंगे।

'मेरा परिवार-भाजपा परिवार' इस अभियान के तहत अपने घर पर भाजपा का झंडा और स्टीकर लगाकर, 2019 में फिर से भाजपा सरकार बनाने और मोदी के साथ मजबूती से खड़े होने का संकल्प दोहराएंगे।

बीजेपी की योजना है कि इस अभियान के माध्यम से पार्टी के नाम और चुनाव निशान को घर-घर तक पहुंचाया जा सके। बीजेपी इस अभियान के माध्यम से पांच करोड़ से ज्यादा परिवारों को अपने साथ जोड़ने का लक्ष्य रखा है।

बीजेपी ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में  बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की ऑडियो है। जिसमें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कह रहे हैं, मैं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 12 फरवरी को करोड़ों देशवासियों के साथ अपने घर पर भारतीय जनता पार्टी का झंडा और स्टिकर लगाकर मेरा परिवार भाजपा परिवार की शुरुआत कर रहा हूं।' 2019 के चुनाव में फिर एक बार नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए मोदी जी के साथ खड़े रहेंगे'।

 

12 फरवरी से शुरू हो रहे 'मेरा परिवार भाजपा परिवार' अभियान के अंतर्गत अपने घर पर भाजपा का झंडा और स्टीकर लगाकर, 2019 में फिर से भाजपा सरकार बनाने के लिए मोदी जी के साथ मजबूती से खड़े हों। हैशटैग के साथ अपनी फोटो साझा करें : श्री अमित शाह pic.twitter.com/FFSWV2PIYJ

— BJP (@BJP4India)

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार सुबह 9 बजे अपने घर पर झंडा फहराकर इस अभियान का आगाज किया। इस दौरान उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू वघानी भी मौजूद रहे। 

इसके बाद 10.00 बजे दीनदयाल ऑडिटोरियम में ही देश भर में'मेरा परिवार-भाजपा परिवार' अभियान लॉन्च करेंगे। सुबह 10.30 बजे यहीं से देशभर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और शाम 3 बजे अमित शाह गोधरा में पंचमहल, दाहोद और छोटा उदयपुर लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का क्लस्टर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
 

click me!