mynation_hindi

नमो ऐप से घबराए बीजेपी के निवर्तमान सांसद

Published : Jan 15, 2019, 06:24 PM IST
नमो ऐप से घबराए बीजेपी के निवर्तमान सांसद

सार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने ऐप पर देश के संसदीय क्षेत्रों की जनता से उनकी राय मांग रहे हैं। लेकिन यह सर्वेक्षण कई बीजेपी सांसदों की परेशानी का कारण बन चुका है। क्योंकि उन्हें लगता है कि अगर सर्वेक्षण में जनता ने उनके खिलाफ राय दी तो आगामी लोकसभा चुनाव में उनका टिकट कट सकता है। 

आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ‘पीपुल पल्स’ नाम का एक सर्वे चला रही है। यह सर्वे ‘नमो’ मोबाइल ऐप पर चल रहा है।

सर्वे में पूछे गए कई सवालों में एक है- अपने संसदीय क्षेत्र के तीन सबसे पॉप्युलर नेताओं के नाम बताओ? माना जा रहा है कि इस सर्वे के परिणाम आने के बाद बीजेपी उसी आधार पर 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम तय करेगी। 

पीएम मोदी ने भी एक वीडियो अपलोड करके लोगों से इस सर्वे में हिस्सा लेने की अपील की है। 

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी एक ट्विट करके इस ऐप पर लोगों से अपनी राय देने के लिए कहा है। 

इस सर्वे में विशेष तौर पर उन इलाकों पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। जहां बीजेपी के उम्मीदवार बहुत ही कम मार्जिन से हारे। 

इसके असावा नमो ऐप पर एक और अहम सवाल पूछा जा रहा है, 'क्या भाजपा विरोधी 'महागठबंधन' का आपके संसदीय क्षेत्र में कोई असर होगा?' यह सवाल 'नमो' ऐप पर 'पीपल्स पल्स' सर्वेक्षण में लोगों से पूछे जाने वाले कई सवालों में से एक है। 

सर्वेक्षण में लोगों से उनके राज्य, संसदीय क्षेत्र, सस्ती स्वास्थ्य सुविधाएं, किसानों की समृद्धि, भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन, स्वच्छ भारत, राष्ट्रीय सुरक्षा, अर्थव्यवस्था, ढांचागत सुविधाएं, रोजगार और ग्रामीण विद्युतीकरण जैसे क्षेत्रों में केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में पूछा जा रहा है।
 

PREV

Recommended Stories

रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
रक्षाबंधन पर श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का संदेश- भाईचारे, एकता और राष्ट्रभक्ति का आह्वान
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे