Team MyNation | Updated: Nov 11, 2018, 6:22 PM IST
केरल में प्रख्यात सबरीमला मंदिर में 'वर्जित आयु' की महिलाओं को प्रवेश देने के मुद्दे पर छिड़े संग्राम के बीच भाजपा ने कहा है कि वह इस मुद्दे को देश के कोने-कोने तक लेकर जाएगी। पार्टी के दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कहा कि केरल की लेफ्ट सरकार सबरीमला के भक्तों के साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार कर रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पार्टी इस मुद्दे को जनता के बीच ले जाएगी।