आज बीजेपी जारी करेगी संकल्प पत्र, किसानों, युवाओं, महिलाओं, गरीबी व राष्ट्रीय सुरक्षा पर रहेगा फोकस

By Team MyNation  |  First Published Apr 8, 2019, 9:00 AM IST

भारतीय जनता पार्टी आज लोकसभा चुनाव के लिये अपना संकल्प पत्र का जारी करेगी। पहले दौर के मतदान में महज चार दिन बचे हैं, लिहाजा पार्टी आज इसे जारी करेगी। ऐसा माना जा रहा है कि इस संकल्प पत्र में राष्ट्रीय सुरक्षा, किसान कल्याण, युवा एवं महिला सशक्तिकरण पर पार्टी का फोकस रहेगा। वहीं किसानों के लिए ‘‘मासिक पेंशन योजना’ का वादा सरकार किसानों से कर सकती है।

भारतीय जनता पार्टी आज लोकसभा चुनाव के लिये अपना संकल्प पत्र का जारी करेगी। पहले दौर के मतदान में महज चार दिन बचे हैं, लिहाजा पार्टी आज इसे जारी करेगी। ऐसा माना जा रहा है कि इस संकल्प पत्र में राष्ट्रीय सुरक्षा, किसान कल्याण, युवा एवं महिला सशक्तिकरण पर पार्टी का फोकस रहेगा। वहीं किसानों के लिए ‘‘मासिक पेंशन योजना’ का वादा सरकार किसानों से कर सकती है।

ऐसा कहा जा रहा है कि बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में राष्ट्रीय सुरक्षा, किसान कल्याण, युवा एवं महिला सशक्तिकरण को तव्वजो दी है जबकि किसानों के लिये ‘‘मासिक पेंशन योजना’ शुरू करने का वादा भी पार्टी इस संकल्प पत्र में करेगी। वहीं आधी आबादी को ध्यान में रखने हुए पार्टी महिला कारोबारियों को कर रियायत और शहीद जवानों की विधवाओं को सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान कर सकती है। यही नहीं इस संकल्प पत्र में पार्टी अपनी पांच साल की सरकार के दौरान किए गए कार्यों का भी जिक्र करेगी।

लेकिन पार्टी के रणनीतिकारों का मानना है कि पार्टी कांग्रेस की तरफ लोकलुभावना योजनाओं को अपने संकल्प पत्र में शामिल नहीं करेगी। क्योंकि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में दर देशवासी को 72 हजार रुपये देने का वादा किया है। जिसकी सोशल मीडिया में जबरदस्त आलोचना हो रही है। इस संकल्प पत्र में राष्ट्रीय सुरक्षा के विषय का प्रमुखता से उठाया जाएगा। इसमें बीजेपी की सरकार बनने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा को किस तरह से नए सिरे से बनाया जाएगा, इसका जिक्र किया जाएगा।

वहीं रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए भी नई योजना बनाने को संकल्प पत्र में स्थान दिया जाएगा। क्योंकि विपक्षी दल केवल बेरोजगारी के लिए सरकार को कोश रहे हैं। इस संकल्प पत्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना को व्यापक बनाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की जाएगी। आज पार्टी कार्यालय में पीएम नरेन्द्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत पूरी बीजेपी की टीम संकल्प पत्र को जारी करने के मौके पर मौजूद रहेगी।
 

click me!