script type="application/ld+json"> { "@context": "https://schema.org", "@type": "WebSite", "name": "MyNation Hindi", "url": "https://hindi.mynation.com", "potentialAction": { "@type": "SearchAction", "target": "https://hindi.mynation.com/search?topic={search_term_string}", "query-input": "required name=search_term_string" } }

गिरफ्तार हुई ब्लैकमेलर नौकरानी

Nov 16, 2018, 6:37 PM IST

हरियाणा के जींद में मार्केट कमेटी पिल्लूखेड़ा के वाइस चेयरमैन को बलात्कार के झूठे केस में फसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाली महिला को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला वाइस चेयरमैन चंद्रभान गर्ग के आवास पर साफ सफाई का काम करती थी।

चंद्रभान गर्ग ने पुलिस  को शिकायत देकर कहा था कि उसके यहां साफ सफाई का काम करने वाली विमला पत्नी जयभगवान वाल्मीकी पिछले 4 साल से उसे ब्लैकमेल कर रही है। अभी तक उसने उस महिला को चार लाख रुपए दे भी दिए हैं। आरोपित महिला द्वारा अब फिर उससे 50 हजार रुपए की मांग की जा रही है ।इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने डीएसपी  पुष्पा खत्री व डीएसपी सफीदों सुनील कुमार की अध्यक्षता में एक टीम गठित की और महिला को 50 हजार की राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया। 

आरोपित महिला को रंगे हाथों पकड़ने के लिए पुलिस ने पहले ही चंद्रभान गर्ग के घर पर सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए थे। सीसीटीवी कैमरे में महिला गर्ग से पैसे लेती हुई दिखाई दी। जिसके बाद पुलिस ने छापा मारा और उसे काबू कर लिया।