रिश्वत में दो-दो हजार के नोट लेता एएसआई कैमरे में कैद

Team Mynation  | Published: Oct 10, 2018, 1:10 PM IST

हरियाणा के सोनीपत में पुलिसवाले का रिश्वत लेने का वीडियो सामने आया है। आरोपी एएसआई मुकेश गन्नौर पुलिस चौकी में तैनात है। वीडियो में पुलिसकर्मी रिश्वत लेता हुआ साफ नजर आ रहा है। वहीं इस पूरे मामले के बाद पुलिस का कोई भी अधिकारी मीडिया के सामने आने से परहेज कर रहा है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि लड़ाई-झगड़े के मामले को सुलटाने के एवज में उससे पैसे लिए गए। वीडियो में दिख रहा है कि शिकायतकर्ता ने उसे दो-दो हजार के तीन नोट दिए। पीड़ित ने इंसाफ के लिए मीडिया का सहारा लिया है।