नजरबंद महबूबा की पार्टी में हुई टूट, पीडीपी कई बड़े नेता हुए भाजपा में शामिल

By Team MyNationFirst Published Aug 27, 2019, 7:53 AM IST
Highlights

महबूबा सुरक्षा बलों की नजरबंदी में है और पार्टी के कई दिग्गज नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में पार्टी के कई और दिग्गज नेता भाजपा में शामिल हो सकते हैं। भाजपा में शामिल होने वालों में जम्मू-कश्मीर विधान परिषद् के सभापति हाजी अनायत अली भी हैं।

श्रीनगर। महबूबा मुफ्ती की अगुवाई वाली पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी यानी पीडीपी में टूट हो गई है। महबूबा सुरक्षा बलों की नजरबंदी में है और पार्टी के कई दिग्गज नेता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में पार्टी के कई और दिग्गज नेता भाजपा में शामिल हो सकते हैं। भाजपा में शामिल होने वालों में जम्मू-कश्मीर विधान परिषद् के सभापति हाजी अनायत अली भी हैं। जो पीडीपी का बड़ा मुस्लिम चेहरा माने जाते थे।

भाजपा में शामिल होने वालों में लद्दाख स्वायत्तशासी पर्वतीय विकास परिषद्, कारगिल के कार्यकारी पार्षद मोहम्मद अली हसन और छह अन्य नेता हैं। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात करने के बाद इन नेताओं ने भाजपा में शामिल होने की इच्छा जताई और इसके बाद इन्हें पार्टी में कर लिया गया है।

ये पीडीपी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। फिलहाल महबूबा सुरक्षा बलों की नजरबंदी में है। क्योंकि राज्य से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद राज्य में स्थिति खराब होने की आशंका में सुरक्षा बलों ने राज्य के बड़े नेताओं और अलगाववादियों को नजरबंद कर हिरासत में रखा है।

अली ने कहा कि मुस्लिम बहुल जिले कारगिल के लोगों ने भले ही लद्दाख के लिए केंद्र शासित क्षेत्र का दर्जा नहीं मांगा हो लेकिन घोषणा के बाद वे खुश हैं क्योंकि इससे केंद्र मामलों को सीधे तौर पर देखेगा जिसमें विकास परियोजनाएं भी शामिल हैं। अली को करगिल में पीडीपी का बड़ा नेता माना जाता है।

उनके भाजपा में शामिल होने के बाद पीडीपी करगिल में एक तरह से खत्म हो गई है और यहां उसका वजूद ही खत्म हो गया है। लद्दाख को केन्द्र शासित राज्य बनने के बाद अब माना जा रहा कि जम्मू कश्मीर में और कई नेता जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

click me!