यूपी के अमरोहा में ह्वाट्सएप्प से टूटी शादी

Team Mynation  | Updated: Sep 19, 2018, 9:21 AM IST

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में में  हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक दूल्हे और उसके परिवार वालों ने शादी के दिन बारात लाने से इसलिए मना कर दिया कि लड़की व्हाट्सएप्प  का इस्तेमाल करती है। दरअसल अमरोहा  के रहने वाले उरुज मेहंदी ने अपनी बेटी की शादी कमर हैदर के बेटे शाने हैदर से तय की थी। शादी के लिए उरूज मेहंदी के घर पर बारात के स्वागत का पूरी तैयारी थी लेकिन जब काफी देर तक बारात नहीं पहुंची तो दुल्हन के पिता उरुज ने अपने भाई को दूल्हे के पिता कमर हैदर के घर भेजा। वहां जाने पर लड़के के घरवालों ने बारात लाने से साफ मना कर दिया। दुल्हे के पिता ने दुल्हन के पिता से बोला की आपकी बेटी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करती है इसलिए हम बारात नहीं लाएंगे।