नक्सलियों के गढ़ छत्तीसगढ़ के परतापुर में बीएसएफ ने बनाई ग्रामीणों में पैंठ

Team MyNation  | Published: Feb 22, 2019, 4:55 PM IST

छत्तीसगढ़ के परतापुर थाना के ग्राम महला में बीएसएफ की तरफ से एक नागरिक शिविर का आयोजन कराया गया। जहां सुरक्षा बलों ने ग्रामीणों को उनकी जरुरत का सामान बांटा। 
यह इलाका गंभीर रुप से नक्सल प्रभावित माना जाता है। बीएसएफ ने गांव वालों से सौहार्द्र बढ़ाने के लिए इस शिविर का आयोजन कराया। इस शिविर में हजारों लोग पहुचे। 
जिनके बीच जवानों ने दरी, चादर, कंबल तथा बच्चों को उनके जरूरत की चीजें जैसे कॉपी किताब का भी वितरण किया। साथ ही ग्रामीणों के स्वास्थ्य का परीक्षण करके उन्हें जरुरी दवाएं भी बांटी गईं।