स्नाइपर और बैट हमलों का माकूल जवाब देने के गुर सीख रहे बीएसएफ के जवान

Gursimran Singh  | Published: Nov 11, 2018, 4:50 PM IST

पाकिस्तान की तरफ से लगातार बढ़ती स्नाइपर हमले की घटनाओं को देखते हुए बीएसएफ अपने जवानों को नए सिर से मुंहतोड़ जवाब के लिए तैयार कर रही है। जवानों को पाकिस्तान सेना के बैट दस्ते और स्नाइपर हमलों से निपटने के नए गुर सिखाए जा रहे हैं। इतना ही नहीं अगर बीएसएफ के जवान पाकिस्तान की तरफ से हो रही गोलाबारी में फंस जाते हैं तो उन्हें कैसे निकालना है, इसका अभ्यास भी कराया जा रहा है।