mynation_hindi

पाकिस्तान के संघर्षविराम उल्लंघन के बाद बीएसएफ का जवान लापता

Gursimran Singh |  
Published : Sep 19, 2018, 09:29 AM IST
पाकिस्तान के संघर्षविराम उल्लंघन के बाद बीएसएफ का जवान लापता

सार

सुबह लगभग 11:30 बजे पाकिस्तानी रेंजर्स की तरफ से जम्मू के सांबा सेक्टर के रामगढ़ इलाके में इंटरनेशनल बॉर्डर पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की चौकियों को निशाना बनाया गया। 

पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू के सांबा सेक्टर में बीएसएफ की चौकियों पर फायरिंग की। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 'माय नेशन' को बताया कि सुबह लगभग 11:30 बजे पाकिस्तानी रेंजर्स की तरफ से जम्मू के सांबा सेक्टर के रामगढ़ इलाके में इंटरनेशनल बॉर्डर पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की चौकियों को निशाना बनाया गया। 

बीएसएफ ने पाकिस्तान की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब देते हुए जवाबी फायरिंग की। पाकिस्तानी रेंजर्स ने तब फायरिंग की जब बीएसएफ के जवान इंटरनेशनल बॉर्डर पर नियंत्रण रेखा के साथ निर्माण कार्य कर रहे थे। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान द्वारा फायरिंग के बाद घायल बीएसएफ का एक जवान लापता है। हालांकि बीएसएफ की तरफ से इस पर आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि बीएसएफ के जवान को पाकिस्तान की तरफ से अगवा कर लिया गया है।

घटना के ठीक बाद बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी रामगढ़ पोस्ट पर पहुंचे । बीएसएफ ने लापता जवान को ढूंढने के लिए बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया है। आखिरी समाचार मिलने तक जवान की कोई खबर नहीं मिली थी।

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित