अहमदाबाद में चार मंजिला इमारत गिरी, 4 लोगों को निकाला गया 5 और के फंसे होने की आशंका

By Team Mynation  |  First Published Aug 27, 2018, 9:12 AM IST

गुजरात के अहमदाबाद में रविवार की देर रात एक चार मंजिला इमारत के ढह जाने से बड़ा हादसा हुआ है। मलबे से फिलहाल चार लोगों को निकाला गया है जबकि पांच और लोगों के फंसे होने की आशंका है।

घटना स्थल पर राहत और बचाव का काम जोर शोर से चल रहा है। हादसा जीवन ज्योत सोसायटी के पास हुआ है।

: Rescue operations are underway at Ahmedabad's Odhav area where a four-storey building collapsed earlier tonight. Three people have been rescued, several still feared trapped under the debris. pic.twitter.com/myIui0E69l

— ANI (@ANI)


हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है।

: Rescue operations underway after a four-storey building collapsed in Ahmedabad's Odhav area, earlier today. pic.twitter.com/L6NPFKKimO

— ANI (@ANI)


जानकारी के मुताबिक इमारत में दरार के चलते शनिवार को ही बिल्डिंग को खाली करा दिया गया था। बिल्डिंग 40 साल पुरानी बताई जा रही है।


शहर के मेयर बिजल पटेल ने मीडिया को बताया कि फायर ब्रिगेड की 60 सदस्यों की टीम बचाव के कामों के लिए भेजी गई है। साथ ही एक नाबालिग बच्ची समेत तीन लोगों को अभी तक सुरक्षित निकाला जा चुका है।  

click me!