अहमदाबाद में चार मंजिला इमारत गिरी, 4 लोगों को निकाला गया 5 और के फंसे होने की आशंका

Published : Sep 09, 2018, 12:49 AM IST
अहमदाबाद में चार मंजिला इमारत गिरी, 4 लोगों को निकाला गया 5 और के फंसे होने की आशंका

सार

गुजरात के अहमदाबाद में रविवार की देर रात एक चार मंजिला इमारत के ढह जाने से बड़ा हादसा हुआ है। मलबे से फिलहाल चार लोगों को निकाला गया है जबकि पांच और लोगों के फंसे होने की आशंका है।

घटना स्थल पर राहत और बचाव का काम जोर शोर से चल रहा है। हादसा जीवन ज्योत सोसायटी के पास हुआ है।


हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है।


जानकारी के मुताबिक इमारत में दरार के चलते शनिवार को ही बिल्डिंग को खाली करा दिया गया था। बिल्डिंग 40 साल पुरानी बताई जा रही है।


शहर के मेयर बिजल पटेल ने मीडिया को बताया कि फायर ब्रिगेड की 60 सदस्यों की टीम बचाव के कामों के लिए भेजी गई है। साथ ही एक नाबालिग बच्ची समेत तीन लोगों को अभी तक सुरक्षित निकाला जा चुका है।  

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली