बीच सड़क पर राख हो गई टूरिस्ट बस

Team MyNation  | Published: Jan 7, 2019, 5:49 PM IST

मध्य प्रदेश के पन्ना में टूरिस्ट यात्री बस में भीषण आग लगने की घटना सामने आई। आग लगने से पूरी बस जलकर खाक हो गई। इस पूरी घटना में किसी की जान नहीं गई। सभी यात्री बाल-बाल बच गए। फायर ब्रिग्रेड और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। 

यह घटना पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र के छतरपुर-सतना रोड नेशनल हाईवे 75 पर स्मृति वन के पास की है।