रामबन में बस खड्ड में गिरी, आईटीबीपी के जवान की मौत, 34 घायल

Gursimran Singh  | Published: Dec 24, 2018, 6:56 PM IST

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के कर्मचारियों को ले जा रही एक बस के खड्ड में गिर जाने से बल के एक जवान की मौत हो गई और 34 अन्य जवान घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घायल हुए आईटीबीपी के कर्मियों में से पांच की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि बस जम्मू जा रहे काफिले का हिस्सा थी जो सुबह करीब आठ बजकर करीब 45 मिनट पर रामबन जिले में खूनी नाले के पास सड़क से फिसलकर एक खड्ड में गिर गई। अधिकारी ने बताया कि आईटीबीपी के एक कर्मी की मौत हो गई जबकि बस चालक और सहायक सहित 34 अन्य घायल हुए हैं। घायलों को रामबन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि पेड़ों की वजह से बस खड्ड में और नीचे नहीं जा पाई। इसमें लगभग 35 लोग सवार थे।