Gursimran Singh | Updated: Sep 9, 2018, 12:47 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार देशवासियों से अपील की थी कि जब भी वे किसी सैनिक या सुरक्षाकर्मी को देखें तो उसका उत्साह बढ़ाएं। तालियों से उनका स्वागत करें। कुछ ऐसा ही नजारा बुधवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जम्मू एयरपोर्ट पर देखने को मिला। यहां केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवानों को देख एयरपोर्ट, एयरलाइन स्टॉफ और वहां मौजूद यात्रियों ने न केवल उनका तालियों से खैरमकदम किया बल्कि 'भारत माता की जय' के नारे भी लगाए। एयर इंडिया, गोएयर और इंडिगो एयरलाइन के स्टॉफ ने मिठाई खिलाकर स्वतंत्रता दिवस की खुशियां सुरक्षाकर्मियों के साथ साझा कीं। उन्हें फ्लैग भी लगाए गए।