Oct 23, 2018, 11:52 AM IST
मध्यप्रदेश के मंडला जिले में रेल पटरी पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया जहां एक कार फंस गई थी। घटना सोमवार सुबह की है। जिस वक्त कार फंसी थी, उसी समय नैनपुर से चिरेडोंगरी की तरफ ट्रेन जा रही थी।
जानकारी के मुताबिक सुबह अंधेरा होने की वजह से कार ड्राइवर रास्ता भटक गया था और ट्रैक में जा फंसी थी। ड्राइवर समेत तमाम लोग कार को निकालने की कोशिश में लगे थे उसी वक्त ट्रेन आ गई। पटरी पर कार को फंसा देख ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाई और ट्रेन को रोक दिया जिसले बड़ा हादसा होने से टल गया।
सूचना पर पहुंचे रेलवे स्टाफ ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार को पटरी से निकाला, तब तक रेलों का परिचालन बाधित रहा।