सावधान! फिर लौट सकती है हाड़ कंपाने वाली सर्दी

Team MyNation   | Asianet News
Published : Jan 07, 2020, 07:30 AM IST
सावधान! फिर लौट सकती है हाड़ कंपाने वाली सर्दी

सार

पिछले कुछ दिनों से ठंड का कहर झेल रहे उत्तर भारत में फिर ठंड करवट लेने वाली है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। दिल्ली में सोमवार की शाम को हल्की बारिश हुई और इसके कारण न्यूनतम तापमान में इजाफा हुआ है। हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में और बारिश होने की संभावना है।

नई दिल्ली। अगर मौसम विभाग के दावे पर विश्वास किया जाए तो आने वाले दिनों में फिर से हाड़ कंपाने वाली सर्दी आ सकती है। क्योंकि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने और उत्तरी राज्यों में बारिश होने के कारण फिर से ठंड वापस आ सकती है। हालांकि अभी तक देश के उत्तरी राज्यों में ठंड जारी है। माना जा रहा है कि अगले एक-दो दिन में उत्तरी राज्यों के कई हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है। जिसके कारण ठंड में इजाफा होगा।

पिछले कुछ दिनों से ठंड का कहर झेल रहे उत्तर भारत में फिर ठंड करवट लेने वाली है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। दिल्ली में सोमवार की शाम को हल्की बारिश हुई और इसके कारण न्यूनतम तापमान में इजाफा हुआ है। हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में और बारिश होने की संभावना है। उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से लोगों को ठंड से राहत मिली थी, लेकिन अब एक बार मौसम फिर बदल रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण पश्चिमी विक्षोभ है। पश्चिम विक्षोभ के कारण बारिश होने के साथ ही तापमान में गिरावट आ सकती है।

पहाड़ी राज्यों में हो रही है बर्फबारी

मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले दिनों में ज्यादातर इलाकों में बादल छाने के कारण ठंड फिर लौट सकती है। यही नहीं पहाड़ी राज्यों में लगातार बर्फबारी हो रही है। जिसका असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है। यही नहीं बर्फीली हवाओं के चलने से ठंड में इजाफा हो सकता है।

कोहरे के कारण ट्रेनें चल रही हैं देरी से

विभाग का मानना है कि उत्तरी राज्यों में अगले एक-दो दिन में बारिश हो सकती है। जिससे ठंड में इजाफा होगा। वहीं अभी भी उत्तरी राज्यों में कोहरे का कहर जारी है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम है। जिसके कारण ट्रेनों से लेकर बसें देरी से चल रही हैं।
 

PREV

Recommended Stories

Artificial Intelligence पर सूरत में मंथन, इंडस्ट्री और शिक्षा जगत को जोड़ने वाला AI कॉन्क्लेव सफल
डिंडोली स्थित न्यू मॉडल पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स डे का सफल आयोजन