राजीव कुमार से आठ घंटे की पूछताछ के बाद फिर शुरू हुई पूछताछ

By Team MyNation  |  First Published Feb 10, 2019, 12:24 PM IST

सारदा चिटफंड मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से फिर पूछताछ शुरू कर दी है। कुमार से शनिवार को भी करीब 8 घंटे पूछताछ की गयी थी।

सारदा चिटफंड मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से फिर पूछताछ शुरू कर दी है। कुमार से शनिवार को भी करीब 8 घंटे पूछताछ की गयी थी। सीबीआई इस मामले में गायब सीसीटीवी फुटेज के का पता लगाने में जुटी। ताकि इस मामले से जुड़े प्रभावशाली लोगों के बारे में जानकारी मिल सके।

शनिवार को राजीव कुमार से पूछताछ शुरू की और ये पूछताछ करीब आठ घंटे चली। लेकिन जांच एजेंसी के अफसर राजीव कुमार के जवाब से संतुष्ट नहीं थे। लिहाजा कुमार को आज फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। सीबीआई इस घोटाले से जुड़े अहम सबूतों, पेन ड्राइव और लैपटॉप की जानकारी में पूछताछ कर रही है। क्योंकि जब इस मामले में पश्चिम बंगाल सरकार ने एसआईटी बनाई थी तब कुमार एसआईटी के प्रमुख थे। सीबीआई का आरोप है कि कुछ प्रभावशाली लोगों को बचाने के लिए तकनीकी तथ्यों को मिटा दिया गया है।

आज इस पूछताछ के लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पूर्व सांसद कुणाल घोष को भी पूछताछ के लिए शिलॉन्ग में सीबीआई ने बुलाया है। सीबीआई राजीव कुमार और कुणाल घोष का आमना-सामना कराएगी। सीबीआई का कहना है कि राजीव कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) के जुटाए सबूतों में एक लैपटॉप, पांच मोबाइल फोन और शारदा समूह के प्रमुख सुदिप्तो सेन की लाल डायरी सहित कुछ अहम दस्तावेज शामिल थे। एसआईटी ने अभी तक वह डायरी, पेन ड्राइव और दूसरे दस्तावेज़ों सहित कई अहम सबूत उसे नहीं सौंपे।

click me!