ममता बनर्जी के कोलकाता में सीबीआई वाले ही हिरासत में

Published : Feb 03, 2019, 08:01 PM IST
ममता बनर्जी के कोलकाता में सीबीआई वाले ही हिरासत में

सार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के राज में जो हो जाए वह कम ही है। वहां एक चिटफंड घोटाले में पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ करने पहुंची सीबीआई टीम को ही हिरासत में ले लिया गया। 

सीबीआई की टीम कोलकाता पुलिस कमिश्नर से पूछताछ करने के लिए पहुंची थी। लेकिन पार्क स्ट्रीट थाना पुलिस ने सीबीआई की टीम के काम में बाधा डाली। 
उन्होंने धक्का मुक्की करके सीबीआई टीम को पुलिस कमिश्नर के पास पहुंचने से रोका। यही नहीं कोलकाता पुलिस की टीम ने सीबीआई की टीम को जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बिठा लिया और उसे शेक्सपियर सरनी थाने लेकर आ गई। 

"
इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भी इस सारे विवाद में एंट्री हो गई। जब सीबीआई और कोलकाता पुलिस के  बीच झड़प चल रही थी, तभी ममता बनर्जी कोलकाता पुलिस कमिश्नर के घर पहुंच गईं। 
खबर लिखे जाने तक ममता बनर्जी और कोलकाता पुलिस कमिश्नर के बीच बैठक चल रही थी। 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली