रेवाड़ी में गैंगरेप पीड़ित छात्रा की मां ने लौटाया मदद का चेक, कहा- ‘बेटी की आबरू की कीमत ना लगाए सरकार’

Sep 16, 2018, 11:59 AM IST

हरियाणा के रेवाड़ी में गैंगरेप पीड़ित छात्रा का परिवार मीडिया के सामने आया। उन्होंने बताया कि अधिकारी शनिवार को उनके घर आए थे और सहायता के रूप में दो लाख रुपये का चेक थमा दिया। पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि “सरकार उनकी बेटी की आबरू की कीमत लगा रही है, हमें चेक नहीं इंसाफ चाहिए”।

परिजनों का कहना है कि इस वारदात को 5 दिन बीत गए हैं, लेकिन अभी तक इस मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने पुलिस की जांच पर सवाल उठाए हैं। 


बता दें कि गुरुवार को रेवाड़ी जिले के कनीना बस अड्डे से पीड़िता का अपहरण कर लिया गया था। वो उस समय कोचिंग सेंटर जा रही थी। उसके बाद नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया गया। खराब हालत में होने के बावजूद पीड़िता को पुलिस में अपना बयान दर्ज करने के लिए शुक्रवार को कनीना तक की यात्रा करनी पड़ी थी।


इस मामले में जांच के लिए एसआईटी का गठन गया है। तीन आरोपियों की तस्वीरें भी जारी कर दी गई हैं लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।