mynation_hindi

रेवाड़ी में गैंगरेप पीड़ित छात्रा की मां ने लौटाया मदद का चेक, कहा- ‘बेटी की आबरू की कीमत ना लगाए सरकार’

Published : Sep 19, 2018, 09:27 AM IST

हरियाणा के रेवाड़ी में गैंगरेप पीड़ित छात्रा का परिवार मीडिया के सामने आया। उन्होंने बताया कि अधिकारी शनिवार को उनके घर आए थे और सहायता के रूप में दो लाख रुपये का चेक थमा दिया। पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि “सरकार उनकी बेटी की आबरू की कीमत लगा रही है, हमें चेक नहीं इंसाफ चाहिए”।

हरियाणा के रेवाड़ी में गैंगरेप पीड़ित छात्रा का परिवार मीडिया के सामने आया। उन्होंने बताया कि अधिकारी शनिवार को उनके घर आए थे और सहायता के रूप में दो लाख रुपये का चेक थमा दिया। पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि “सरकार उनकी बेटी की आबरू की कीमत लगा रही है, हमें चेक नहीं इंसाफ चाहिए”।

परिजनों का कहना है कि इस वारदात को 5 दिन बीत गए हैं, लेकिन अभी तक इस मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने पुलिस की जांच पर सवाल उठाए हैं। 


बता दें कि गुरुवार को रेवाड़ी जिले के कनीना बस अड्डे से पीड़िता का अपहरण कर लिया गया था। वो उस समय कोचिंग सेंटर जा रही थी। उसके बाद नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया गया। खराब हालत में होने के बावजूद पीड़िता को पुलिस में अपना बयान दर्ज करने के लिए शुक्रवार को कनीना तक की यात्रा करनी पड़ी थी।


इस मामले में जांच के लिए एसआईटी का गठन गया है। तीन आरोपियों की तस्वीरें भी जारी कर दी गई हैं लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।  

00:29दीयों और आकर्षक लाइटों से जगमगा उठा सरयू तट, कुछ ऐसा दिखा नजारा00:53सरयू के बीच राम मंदिर उद्घाटन का लाइव टेलीकास्ट03:11रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद शाम को भव्य सरयू आरती00:21विक्की-कैटरीना, रणबीर-आलिया भी पहुंचे अयोध्या राम मंदिर01:25राम मंदिर उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने संतों और अतिथियों को दिया धन्यवाद01:10पीएम मोदी ने राम मंदिर निर्माण से जुड़े श्रमिकों पर बरसाए फूल00:22राम मंदिर उद्घाटन पर पहुंचे महानायक अमिताभ बच्चन, अभिषेक भी साथ00:46बॉलीवुड क्वीन कंगना रौनत भी पहुंचीं अयोध्या, लगाए जयश्री राम के नारे 00:20राम मंदिर उद्घाटन पर पुष्पवर्षा में लाल हुई सरयू01:05राम मंदिर में शंखनाद के साथ जयश्री राम का घोष