mynation_hindi

जम्मू-कश्मीर में एसपीओ के आए अच्छे दिन, केंद्र सरकार ने किया ये ऐलान...

Gursimran Singh |  
Published : Sep 27, 2018, 04:39 PM IST
जम्मू-कश्मीर में एसपीओ के आए अच्छे दिन, केंद्र सरकार ने किया ये ऐलान...

सार

जिन एसपीओ को जम्मू-कश्मीर पुलिस में शामिल हुए 5 वर्ष से कम समय हुआ है, उन्हें मासिक 6000 रुपये, जिन्हें 5 वर्ष से ज्यादा समय हुआ है उन्हें 9000 रुपये और जो 15 साल पूरे कर चुके हैं उन्हें 12000 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। यह निर्णय लागू हो गया है। 

जम्मू-कश्मीर के स्पेशल पुलिस ऑफीसर (एसपीओ) के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। हाल के दिनों में आतंकियों द्वारा धमकाए जाने के बीच केंद्रीय गृहमंत्रालय ने एसपीओ के वेतन में बढ़ोतरी कर दी है।

गृह मंत्रालय की तरफ से जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव बीवी आर सुब्रमण्यम को इसकी आधिकारिक जानकारी दे दी गई। राज्य सरकार को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि की एसपीओ के वेतन बढ़ोतरी की मांग को गृह मंत्रालय द्वारा स्वीकार किया जाता है।

आधिकारिक पत्र के अनुसार, जिन एसपीओ को जम्मू-कश्मीर पुलिस में शामिल हुए 5 वर्ष से कम समय हुआ है, उन्हें मासिक 6000 रुपये, जिन्हें 5 वर्ष से ज्यादा समय हुआ है उन्हें 9000 रुपये और जो 15 साल पूरे कर चुके हैं उन्हें 12000 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। यह निर्णय लागू हो गया है। केंद्र सरकार के इस कदम से जम्मू-कश्मीर पुलिस को सहयोग दे रहे 30,000 एसपीओ को फायदा पहुंचेगा।

जम्मू कश्मीर सरकार में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा भेजे गए इस प्रपोजल को 48 घंटे के भीतर ही स्वीकार कर लिया। उन्होंने बताया कि अभी तक एसपीओ जो एक वर्ष अपनी सेवाएं दे चुके हैं उन्हें 5000 रुपये, 1 से 2 वर्ष के बीच सेवाएं दे चुके एसपीओ को 5500 रुपये और 2 वर्ष से अधिक सेवाएं दे चुके एसपीओ को ₹6000 प्रतिमाह मिलते थे।

आतंकी संगठनों द्वारा लगातार मिल रही धमकियों के बीच एसपीओ के लिए केंद्र सरकार का यह बड़ा कदम राज्य पुलिस के साथ जुड़े 30,000 एसपीओ के लिए राहत की सांस लेकर आया है। इससे पहले भी केंद्र सरकार ने एसपीओ के परिजनों को उनकी शहादत के बाद मिलने वाली राशि को 30 लाख कर दिया था. जो पहले 17.5 लाख थी।

PREV

Latest Stories

श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
श्री बजरंग सेना अध्यक्ष हितेश विश्वकर्मा का अनोखा जन्मदिन, लगाएंगे एक लाख पौधे
Oshmin Foundation: ग्रामीण भारत में मानसिक शांति और प्रेरणा का एक नया प्रयास, CSR का एक उत्कृष्ट उदाहरण
गर्भवती होते हुए भी क्रैक किया UPSC! पद्मिनी सेहरावत के UPSC सफर की कहानी जो आपको भी करेगी प्रेरित