समधी ने दिया लालू को बड़ा झटका, चंद्रिका राय कल थामेंगे नीतीश कुमार का हाथ

By Team MyNationFirst Published Aug 19, 2020, 6:19 PM IST
Highlights

राज्य  में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं और इससे पहले ही राज्य में नेताओं ने दल बदल करना शुरू कर दिया है। जहां राजद के नेता जदयू में जा रहे हैं वहीं जदयू के नेता भी राजद में शामिल हो रहे हैं। हालांकि राजद छोड़ने वाले नेताओं की संख्या ज्यादा है।

पटना। बिहार में होने वाले  आगामी विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का सियासी दलों में में आने-जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। जहां दो दिन पहले जनता दल यूनाइटेड के नेता और कैबिनेट मंत्री श्याम रजक ने लालू की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनता दल का दामन थामा, वहीं राजद के तीन विधायक जदयू में शामिल हुए।  वहीं लालू ने बागी अपने समधी चंद्रिका राय के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की।  जिसके बाद आज चंद्रिका राय ने लालू प्रसाद यादव को बड़ा झटका दिया है। जानकारी के मुताबिक लालू के समधी चंद्रिका राय कल नीतीश कुमार की पार्टी का दामन थामेंगे। वहीं चंद्रिका राय के अलावा 2 अन्य विधायक भी जदयू में शामिल होंगे।

राज्य  में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं और इससे पहले ही राज्य में नेताओं ने दल बदल करना शुरू कर दिया है। जहां राजद के नेता जदयू में जा रहे हैं वहीं जदयू के नेता भी राजद में शामिल हो रहे हैं। हालांकि राजद छोड़ने वाले नेताओं की संख्या ज्यादा है। वहीं अब अब खबर है कि लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय राजद को अलविदा कह रहे हैं और वह गुरुवार को जदयू में शामिल होने जा रहे हैं।  ये भी बताया जा रहा है कि चंद्रिका राय के साथ ही दो अन्य राजद विधायक जदयू में शामिल होने जा रहे हैं।

जबकि तीन विधायक सोमवार को ही जदयू में जा चुके हैं। इन विधायकों को  राजद ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया था। जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक चंद्रिका के साथ फराज फातमी और जयवर्धन यादव जदयू में शामिल होंगे। फिलहाल चंद्रिका राय छपरा के परसा विधानसभा सीट से विधायक हैं और उन्होंने फरवरी में राजद से किनारा कर लिया था। वहीं पिछले दिनों राजद ने उन्हें पार्टी से नहीं निकाला। जबकि अन्य बागी विधायकों को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया था। वहीं चंद्रिका के साथ जदयू का दामन थामने वाले जयवर्धन यादव पटना के पालीगंज विधानसभा सीट से और फराज फातमी दरभंगा के केवटी से विधायक हैं।

click me!