अस्पताल में बच्चा बदलने का आरोप लगते हुए परिजनों ने किया हंगामा

Jan 10, 2019, 2:15 PM IST

सहारनपुर—उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला महिला अस्पताल में एक नवजात बच्चे के परिजनों ने बच्चा बदलने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया। बच्चे के पिता ने मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है। शहर के मोहल्ला खजूरलता निवासी सलीम ने बताया कि उसकी पत्नी अमरीन को प्रसव पीड़ा के चलते जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पांच जनवरी शनिवार की रात नौ बजे उनकी पत्नी को ऑपरेशन के जरिए बच्चा हुआ। अस्पताल स्टाफ ने उन्हें बेटी होने की बात कही और बेटी ही उनके सुपुर्द की। सलीम का कहना है कि उसकी पत्नी को बच्चा होने के दो दिन बाद होश आया तो उसने बताया कि उससे बेटी नहीं बेटा पैदा हुआ था। इसके बाद सलीम ने मंगलवार को परिजनों से बात कर सलाह ली। बुधवार को सभी परिजन अस्पताल पहुंचे और हंगामा किया। अमरीन ने मीडियाकर्मियों को बताया कि जब उसकी डिलीवरी हुई तो वह होश में थी। नर्स ने उसे बेटा होने की बात कही थी। आरोप है कि डिलीवरी के दौरान दो पुरुष भी ओटी में थे, जिनके साथ नर्सों की कुछ बात चल रही थी। अमरीन का आरोप है कि स्टाफ ने ही उसका बच्चा बदला है। दावा है कि वह नर्स और उस व्यक्ति को भी पहचानती है, जिसे बच्चा दिया गया है।