चुनावी चकल्लस: फूल कमल का, मांग रहे पंजे पर वोट

By Team MyNationFirst Published Nov 6, 2018, 3:44 PM IST
Highlights

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के दूसरे चरण के मतदान के लिए अब मुश्किल से 14 दिनों का समय शेष रह गया है। ऐसे में राजनीतिक दल एक-दूसरे से आगे बढ़ने की होड़ में वह एक दूसरे को नीचा दिखाने के प्रयास में कोई भी कृत्य करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

नई दिल्ली/कोरिया(छत्तीसगढ़)- राजनीतिक प्रचार के घटनाक्रम में कोरिया जिले की विधानसभा क्रमांक 2 मनेंद्रगढ़ सीट में चुनाव प्रचार दौरान एक ऐसा ही वाक्या देखने को मिला। जिसे देखकर लोग हैरान तो हुए ही साथ ही अपनी हंसी भी नहीं रोक पाए।

दरअसल इस विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में दीवार पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्याम बिहारी जायसवाल के नाम के साथ चुनाव चिन्ह पंजा छाप बनाते हुए पंजा छाप में वोट देकर श्यामबिहारी जायसवाल को विजयी बनाने की अपील भी की गई है।

श्याम बिहारी जायसवाल हैं बीजेपी के उम्मीदवार

प्रचार के इस नए तरीकों को देखकर लोग हैरान व परेशान है। अब यह लिखने वाले पेंटर की भूल है या फिर किसी ने जानबूझकर किया है, जांच इसकी हो रही है।

click me!