इलाहाबाद के कैंट इलाके में दुर्गा पूजा पंडाल में कुख्यात अपराधी नीरज वाल्मीकि पर बम और गोलियों से हमला कर हत्या कर दी गई। हमलावर पहले से पंडाल में घात लगाए थे जैसे ही नीरज पंडाल में दाखिल हुआ उस पर बम फेक कर हमला कर दिया गया और फिर गोली मार दी
इलाहाबाद के कैंट इलाके में दुर्गा पूजा पंडाल में कुख्यात अपराधी नीरज वाल्मीकि पर बम और गोलियों से हमला कर हत्या कर दी गई। हमलावर पहले से पंडाल में घात लगाए थे जैसे ही नीरज पंडाल में दाखिल हुआ उस पर बम फेक कर हमला कर दिया गया और फिर गोली मार दी
हमले में नीरज की मौत हो गई। नीरज कुख्यात अपराधी था। उसके ऊपर काइ हत्या अपहरण लूट डकैती और रंगदारी के दो दर्जन मामले दर्ज हैं।
साल 2008 में निरज ने इलाहाबाद के कचहरी डाकघर में भी हमला करके डकैती की कोशिश की थी जिसमे एक गार्ड की मौत हो गई थी। नीरज वाल्मीकि अंडर वर्ल्ड डॉन छोटा राजन का भी गुर्गा था जिसने मुम्बाई में कई आपराधिक वारदात की थी।
नीरज इलाहाबाद के नैनी सेंट्रल जेल से भी हत्या की सुपारी लेकर मर्डर कराता था नीरज पर हमले की पूरी घटना दुर्गा पूजा पंडाल में लगे सी सी tv में कैद हो गई जिसमें साफ देखा जा सकटा है कि किस तरह पहले उस पर बम फेंका गया और धुवे का फायदा उठा कर बदमाश भाग निकले पुलिस cctv को कब्जे में लेकर बदमाशो का सुराग लगाने की कोशिश में जुटी है