एससी-एसटी एक्ट संशोधन को चुनौती देने वाली याचिका मुख्य न्यायाधीश के हवाले

Published : Jan 24, 2019, 01:59 PM IST
एससी-एसटी एक्ट संशोधन को चुनौती देने वाली याचिका मुख्य न्यायाधीश के हवाले

सार

केंद्र सरकार द्वारा एससी-एसटी एक्ट कानून में किए गए संशोधनों को चुनौती देने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के पास भेज दिया है। याचिका पर जस्टिस एके सीकरी और अशोक भूषण की पीठ सुनवाई कर रही है। 

इससे पहले कोर्ट ने एससी/एसटी एक्ट में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को निष्प्रभावी करने के लिए संसद द्वारा एक्ट में बदलाव पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। 
अब एससी/एसटी एक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका और कोर्ट के फैसले को निष्प्रभावी करने के लिए कानून में बदलाव को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर एक साथ नई बेंच सुनवाई करेगी। नई बेंच का गठन मुख्य न्यायाधीश की बेंच करेगी। 

जस्टिस आदर्श गोयल और जस्टिस ललित की बेंच ने इस मामले में फैसला दिया था।  जस्टिस गोयल के रिटायर होने के बाद पुनर्विचार याचिका की सुनवाई के लिए जस्टिस ललित के साथ नए बेंच का गठन होगा। 

पिछली सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने कहा था कि अभियुक्तों को अग्रिम जमानत से वंचित करने वाली कानून की धारा 18 a संविधान के बुनियादी ढांचे का उल्लंघन नही करता है। 

याचिकाकर्ता की ओर से इस मामले को संविधान पीठ के पास भेजने की मांग की गई है। पिछले दिनों सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के 20 मार्च 2018 के फैसले को निरस्त करने के लिए अगस्त में  एससी एसटी एक्ट में संशोधन कर दिया था। इस संशोधन को कोर्ट में चुनौती दी गई है। 

इससे पहले सात सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने एससी एसटी एक्ट में संसद द्वारा किये गए संशोधनो पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था। याचिकाकर्ताओ ने संशोधन को असंवैधानिक घोषित करने की मांग की गई है।
 

PREV

Recommended Stories

क्या आपको भी बहुत गुस्सा आता है? ये कहानी आपकी जिंदगी बदल देगी!
सड़कों से हटेंगी आपकी स्लीपर बसें? NHRC के आदेश ने मचाई खलबली