मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार उज्जैन पहुंचे कमलनाथ, बाबा महाकाल के दर्शन किए

Team MyNation  | Published: Jan 2, 2019, 1:27 PM IST

उज्जैन—मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद कमलनाथ पहली बार उज्जैन पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए कामना की। महाकाल मंदिर के गर्भगृह में सीएम ने विशेष पूजा भी की। इस दौरान नंदी हाल में आलोट सहित पांच विधायक और शहर तथा जिला अध्यक्ष भी मौजूद रहे। इससे पहले हेलिकॉप्टर से उज्जैन पहुंचे मुख्यमंत्री की अगवानी के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय नेता पहुंचे थे। बाबा महाकाल के दर्शन के बाद मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया।