dhananjay Rai | Published: Feb 13, 2019, 2:55 PM IST
छतरपुर—मध्य प्रदेश के छतरपुर में नौगांव नगर के पिपरी मोहल्ले में आज सुबह मस्जिद के पास एक व्यक्ति के मकान के बाहर लावारिस अवस्था में नवजात शिशु मिला। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने 100 डायल कर पुलिस को सुबह के करीब 5 बजे सूचना दी। मौके पर तुरंत पहुंची पुलिस ने बच्चे को नौगांव समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से बच्चे को जिला स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है जहां बच्चे को पूर्ण रूप से स्वस्थ बताया जा रहा है।