झारखंड के पाकुड़ में नाबालिग को अगवा कर धर्मांतरण का प्रयास, आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार

Team Mynation  | Published: Oct 20, 2018, 12:43 PM IST

झारखंड के पाकुड़ जिले में नाबालिग को बहला-फुसला कर अगवा करने और उसका धर्म परिवर्तन कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पशु चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया है। 

लड़की के पिता के बयान के आधार पर हमने पशु-चिकित्सक के खिलाफ आईपीसी और झारखंड धर्मांतरण निरोधक कानून-2017 की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर किया गया है।  
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने लड़की को बताया था कि धार्मिक सभा में उसका धर्मांतरण किया जाएगा। उसे यकीन दिलाया गया था कि मिशनरी अधिकारी उसकी पढ़ाई-लिखाई एवं अन्य जरूरतों का ख्याल रखेंगे। मामले में आरोपी सोरेन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।