कांग्रेस कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट, जमकर चले लात-घूंसे

Team MyNation  | Published: Jan 18, 2019, 1:00 PM IST

शिमला--हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय में जमकर बवाल हुआ। पार्टी के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के पदग्रहण समारोह के दौरान कांग्रेस समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान कांग्रेसियों के बीच जमकर लात घूंसे चले, जिसके कारण एक पार्टी कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल भी हो गया। बताया जा रहा है कि पद ग्रहण समारोह के दौरान यह मारपीट पार्टी के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू और नए प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह के समर्थकों के बीच हुई। पुलिस ने बताया कि एक घायल की शिकायत पर कांग्रेस के पांच कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। लेकिन देर शाम तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया था। हिमाचल कांग्रेस के नए अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस भवन में जो हुआ वह नहीं होना चाहिए था। जो लोग इसमें शामिल थे, उनकी पहचान करने के बाद उन पर उचित कार्रवाई की जाएगी।’’